डाक्टराें की लापरवाही से 3 वर्षीय मासूम की माैत!, परिजनाें का राे राे कर बुरा हाल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 04:46 PM (IST)

गोरखपुरः पुर्वांचल में इंसेफ्लाइटिस से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। गोरखपुर जिला अस्पताल के इंसेफ्लाइटिस वार्ड में डॉक्टरों की लापरवाही से इंसेफ्लाइटिस पीड़ित 3 वर्षीय बच्चे की मौत हाे गई।जिस पर पीड़ित के परिजनो ने जमकर हगांमा किया।

जानकारी के मुताबिक काशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल के 3 वर्षीय बेटे हिमांशु को दिमागी झटके आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां डॉक्टर ने दिन में मरीज काे दवा तो दे दी लेकिन रात में उसका कोई इलाज नहीं किया। जिसके कारण सुबह पीड़ित की मौत हो गयी। जब मरीज के माैत की खबर डाक्टराें काे हुई ताे उन्हाेंने अपनी लापरवाही छुपाने के लिए पीड़ित को मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

इस दाैरान पीड़ित परिजनाें ने जमकर हंगामा किया। जिला अस्पताल में बवाल आैर हंगामे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और परिजन तथा डाक्टर से मामले की जानकारी जुटाने में जुट गई। वहीं बेटे की माैत पर मां का रो-रो-कर बुरा 
हाल है।