उत्तर प्रदेश में 39 IPS अधिकारियों के तबादले

punjabkesari.in Friday, May 12, 2017 - 08:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल करते हुए आज 39 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। एडीजी स्तर के अधिकारियों को वाराणसी, लखनउ, मेरठ, आगरा और बरेली जोन का प्रभारी बनाया गया। 

गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) प्रशिक्षण विश्वजीत महापात्र को वाराणसी भेजा गया है। मुरादाबाद स्थित पुलिस अकादमी के एडीजी आनंद कुमार को मेरठ, एडजी मेरठ को आगरा, एडीजी मुरादाबाद बृजराज मीणा को बरेली भेजा गया है। एडीजी अपराध अभय कुमार प्रसाद को एडीजी लखनउ जोन बनाया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि एडीजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के लंबे अनुभव का लाभ महत्वपूर्ण जोनों में लेने के उद्देश्य से ये तबादले किये गये।  उन्होंने बताया कि आगरा के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुजीत पाण्डेय को आईजी प्रशासन, लखनउ बनाया गया है। एसटीएफ आईजी राम कुमार को आईजी मेरठ, आईटी सुरखा एम अशोक जैन को आईजी आगरा रेंज, आईजी पीएसी लखनउ एस के भगत को आईजी बरेली बनाया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि आईजी खाद्य प्रकोष्ठ जय नारायण सिंह को आईजी लखनउ बनाया गया है। आईजी पीएसी पूर्वी जोन आलोक सिंह को आईजी कानपुर रेंज और आईजी खुफिया राजेश कुमार श्रीवास्तव को आईजी फैजाबाद बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने बस्ती, सहारनपुर और वाराणसी में नये पुलिस उप महानिरीक्षकों की तैनाती भी की है।