इंस्टा पर लाखों फॉलोअर्स, गांव में कोई नहीं पूछता: महक और परी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा; जमकर सुनाई खरी-खोटी

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 07:04 AM (IST)

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो डालने के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई संभल जिले की 3 लड़कियों को लेकर उनके गांव में जबरदस्त नाराजगी है। शाहबाजपुर कला गांव के लोगों का कहना है कि इन लड़कियों की हरकतों की वजह से पूरा गांव बदनाम हो गया है। गांव वालों ने बताया कि अब हालात ऐसे हो गए हैं कि लोग खुद को इस गांव का बताने में भी शर्माने लगे हैं।

महक और निशा उर्फ परी पर मुख्य आरोप
पुलिस ने हाल ही में महक, निशा उर्फ परी, हिना और उनके कैमरामैन जर्रार आलम को अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोप है कि ये लोग गंदे-गंदे इशारे, गालियां और अश्लील हरकतें करके वीडियो बनाते थे और उसे इंटरनेट पर डालते थे। वीडियो में ये लड़कियां अपने गांव का नाम भी लेती थीं, जिससे गांव की छवि पर बुरा असर पड़ा। हालांकि, कुछ समय बाद इन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई।

गांव वालों में गुस्सा, महिलाएं भी नाराज
गांव के बुजुर्ग और महिलाएं इन लड़कियों की हरकतों से बेहद नाराज हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स हो सकते हैं, लेकिन गांव में कोई इनसे बात तक नहीं करना चाहता। गांव के एक बुजुर्ग मोहम्मद अयूब ने बताया कि हमारे घरों में भी बहन-बेटियां हैं। इनकी हरकतें बच्चों पर गलत असर डालती हैं। इनसे कुछ कहो तो पुलिस बुला लेती थीं। इसलिए कोई कुछ कहने से डरता था।

ग्रामीणों को होता था अपमान महसूस
गांव के दूसरे बुजुर्ग मोहम्मद आसिम ने बताया कि ये लड़कियां गांव का नाम खराब कर रही थीं। उन्होंने कहा कि अब तो हाल ये हो गया है कि हम लोग खुद को दूसरे गांव का बताते हैं। शर्म आती है कि लोग पूछते हैं, क्या आप उसी गांव से हैं जहां की लड़कियां गंदे वीडियो बनाती हैं?

महिलाओं की भी पीड़ा
गांव की महिलाओं ने बताया कि इन लड़कियों से इतना तंग आ चुके हैं कि अब गांव छोड़ने का मन करता है। एक महिला ने कहा कि हमारे बच्चों पर इनका गलत असर पड़ रहा है। इन्हें कई बार रोका, समझाया लेकिन ये झगड़ा करने लगती थीं। झूठे केस में फंसा देने की धमकी देती थीं।

पुलिस में कई बार की गई थी शिकायत
गांव के निवासी मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद शमी का कहना है कि इन लड़कियों के खिलाफ कई बार थाने में शिकायत की गई, लेकिन शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई बार गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली भरकर थाने गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब हालात ज्यादा बिगड़ गए तो पुलिस ने आखिरकार एक्शन लिया।

गांव वालों की मांग- जेल में ही रखें
गांव के लोगों ने मांग की है कि इन लड़कियों को जमानत नहीं मिलनी चाहिए थी। उनका कहना है कि अगर ये जेल में रहेंगी, तभी गांव का माहौल ठीक रहेगा। गांव वालों ने कहा कि अब भी उम्मीद है कि ये सुधर जाएं। गांव की बेटी को बेटी की तरह रहना चाहिए, सोशल मीडिया पर गंदे वीडियो डालकर बदनामी नहीं फैलानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static