चमोली में दर्दनाक हादसा... कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बाप-बेटे सहित 5 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 12:04 PM (IST)

 

चमोलीः उत्तराखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से बाप-बेटे सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, घटना चमोली जिले की है, जहां पर शनिवार रात को कार सवार दशोली ब्लॉक के भीमतला गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस जोशीमठ लौट रहेे थे। इसी बीच बद्रीनाथ हाईवे पर पाखी गांव के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही जोशीमठ और पीपलकोटी सेे पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही खाई सेे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू किया। पुलिस के द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static