यूपी कैबिनेट मीटिंग में 5 प्रस्तावों को मिली हरी झंडी, कुंभ मेले में बनाए जाएंगे 3 अंडर पास

punjabkesari.in Tuesday, Nov 07, 2017 - 07:25 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मंत्रियों को 10 करोड़ रुपये तक का वित्तीय अधिकार दे दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में इस असशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। इसके साथ ही योगी सरकार ने किसानों को राहत देते हुये गन्ने का समर्थन मूल्य 310 रूपये किये जाने का निर्णय ले लिया।

बैठक में प्रदेश में मंत्रियों के वित्तीय अधिकार पांच करोड़ से बढ़ाकर दस करोड़ रुपये कर दिए गए हैं। इस अधिकार के मिल जाने से मंत्री 10 करोड़ रुपये तक का निर्माण कार्य करा सकेंगे। राज्य सरकार के प्रवक्ता और स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने मंत्रिमंडल में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि सहकारी समितियों के बोर्ड का अधिकार अब प्रबंध निदेशक को दे दिया गया है। 

इसके साथ ही इलाहाबाद में होने वाले कुंभ मेले को भी लेकर सरकार ने तैयारी तेज कर दी है। मंत्रिमंडल की बैठक में इलाहाबाद के कुंभ मेले में तीन अंडरपास बनाने की मंजूरी दी गई है।