69000 शिक्षक भर्ती मामला: मायावती ने की CBI जाँच की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 03:13 PM (IST)

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर सवाल खड़ा किया है।मायावती ने कहा कि भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। इसकी सी.बी.आई. जाँच होनी चाहिए। ट्वीट कर कहा-

PunjabKesari

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भर्ती पर लगाई राेक
बता दें कि 3 जून को इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी। सिंगल बेंच के फैसले को यूपी सरकार ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में चुनौती दी। इस मामले में सोमवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया। 10 जून को कोर्ट अब फैसला सुनाएगी। 

69000 शिक्षक भर्ती व्यापमं घोटालाः प्रियंका गांधी
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर रहा कि यूपी में हो रही 69000 शिक्षक भर्ती व्यापमं घोटाला की तरह है। 

PunjabKesari

भाजपाई गलती से युवाओं का एक साल बर्बाद: अखिलेश 
वहीं अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि गांव-देहात में रहने वाले तमाम छात्र स्मार्टफोन और लैपटाप के अभाव में आनलाइन शिक्षा से वंचित रह गए। भाजपाई गलती से युवाओं का एक साल बर्बाद हो गया। अब इसका जवाब तो नई पीढ़ी अगले चुनाव में ही देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static