राजधानी की नहर में मिली डॉलफिन, रेस्क्यू के बाद हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 12:15 AM (IST)

लखनऊः दो दिन पहले भटक कर लखनऊ के इंदिरा नहर में आई डॉल्फिन की शनिवार को दोपहर में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दम घुटने से मौत हो गई। वन विभाग के आला अधिकारियों ने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मामला नगराम क्षेत्र में अचली खेड़ा गांव के पास स्थित शारदा नहर का है। यहां शुक्रवार को एक डॉल्फिन मछली देखी गई थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने शनिवार सुबह डॉल्फिन की तलाश की। वन टीम ने 6 घंटे मशक्कत के बाद डॉलफिन को पकड़ा।
इस डॉलफिन को पक़ड़ने के लिए 2 जाल लगाए गए थे। इसके बाद अधिकारी डॉल्फिन को ट्रक में डालकर घाघरा नदी छो़ड़ने ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
निदेशक प्राणि उद्यान आरके सिंह ने बताया कि डॉल्फिन का शव जू लाया गया था। उसका वजन 118 किलो से अधिक था। उसकी लंबाई 8 फीट थी। उसका पोस्टमार्टम डॉ. अशोक कश्यप और उनकी टीम ने किया। मौत का शुरुआती कारण दम घुटना पाया गया है। पोस्टमार्टम के दौरान उसके गर्भ में मृत बच्चा पाया गया।