बूचडख़ाने सील कराने के बाद योगी आदित्यनाथ ने उठाया एक आैर बड़ा कदम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 03:49 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी द्वारा चुनाव के दौरान उठाए गए मुद्दों को तेजी पूरा करना शुरू कर दिया है। आदित्यनाथ ने रामायण म्यूजियम के लिए जमीन देने का एेलान किया है। इसके लिए 25 एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी। अयोध्या में बनने वाले इस म्यूजियम के निर्माण का काम हफ्ते भर में शुरू हो जाएगा।

बता दें कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अयोध्या में रामायण सर्किट के तहत भव्य रामायण म्यूजियम बनाने का वादा किया था। 

इलाहाबाद में 2 बूचड़खाने सील
योगी आदित्यनाथ ने रविवार (१९ मार्च) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। उन्होंने इसके बाद ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। उनके आदेश के बाद इलाहाबाद, गाजियाबाद सहित कई और जगह बूचड़खाने सील किए जा चुके हैं। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से बीजेपी सांसद होने के अलावा गोरखनाथ मठ के महंत भी हैं। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और कट्टर हिंदूवादी छवि रखने वाले योगी आदित्यनाथ का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह ने तय किया था।