''प्यार में नाकामी, मौत से बदला...'' CCTV ने खोला राज, एकतरफा प्यार बना खौफनाक वारदात की वजह
punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 02:28 PM (IST)

Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सोमवार सुबह एक खंडहर से धुआं और बदबू निकलती देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जब पुरानी बस्ती थाने से कुछ कदम दूरी पर खंडहर के पास पुलिसकर्मी पहुंचे, तो वहां उन्हें एक महिला की जली हुई लाश मिली। यह दृश्य देख इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस को मिला बड़ा सुराग
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन किया। जांच शुरू हुई तो जल्द ही महिला की पहचान राधिका यादव के रूप में हुई। वह पास ही एक गौशाला में रहकर काम करती थी और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थी। राधिका का पति मुंबई में मजदूरी करता है।
CCTV फुटेज से खुली सच्चाई
पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, तो एक युवक मनोज की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जांच में सामने आया कि मनोज, राधिका से एकतरफा प्यार करता था। वह अक्सर उसे गौशाला के पास देखा करता था।
प्यार के इजहार पर किया खौफनाक हमला
सोमवार सुबह जब राधिका कूड़ा फेंकने खंडहर में गई थी, तभी मनोज भी वहां पहुंच गया। उसने राधिका से अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन शादीशुदा राधिका ने उसे साफ मना कर दिया। इस बात से नाराज होकर मनोज ने पहले जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब राधिका ने विरोध किया, तो उसने ईंट से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मनोज ने राधिका की लाश को वहीं जला दिया, ताकि पहचान ना हो सके।
पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने जब मनोज को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें मनोज के पैर में गोली लगी। घायल हालत में पुलिस ने उसे पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार मनोज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पूरा मामला एक नजर में:
मृतका राधिका यादव, गौशाला में काम करती थी
पति मुंबई में, राधिका अकेले करती थी गुजारा
मनोज नाम का युवक करता था पीछा
एकतरफा प्यार में राधिका से जबरदस्ती की कोशिश
विरोध करने पर हत्या कर शव को जलाया
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया मनोज
पुलिस का बयान
एसपी अभिनंदन ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। महिला सुरक्षा के लिए हम हर जरूरी कदम उठा रहे हैं।