वाराणसी में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, 12 लाेगाें की माैत

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 07:51 PM (IST)

वाराणसी(केएन शुक्ला)- प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिर जाने से 12 लाेगाें की माैत हाे गई जबकि 50 लाेगाें के दबे हाेने की आशंका जाहिर की जा रही है। 

बता दें कि पुल के नीचे जिन लाेगाें के दबे हाेने की बात कही जा रही है वाे पुल के किनारे वाहन से आैर पैदल जा रहे थे। फिलहाल घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। -हादसा कैंट स्टेशन के सामने घटित हुआ है। जिसमें कई वाहन पुल के नीचे दब गए हैं।इस हादसे से घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरा तफरी मची हुई है।

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्हाेंने प्रशासन काे राहत आैर बचाव कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हैं।वहीं डीजीपी आेपी सिंह ने कहा है कि लाेगाें काे तत्काल राहत पहुंचाई जा रही है। 

वाराणसी के लिए रवाना हुए डिप्टी सीएम
हादसे की खबर सुनते ही डिप्टी सीएम केशव माैर्य वाराणसी के लिए रवाना हाे गए हैं। इसके साथ मंत्री नीलकंठ तिवारी के भी घटनास्थल पर पहुंचने की खबर है। 

 

 

Ajay kumar