आरुषि-हेमराज मर्डर केस: 4 साल बाद आज होगी तलवार दंपति की रिहाई

punjabkesari.in Monday, Oct 16, 2017 - 09:02 AM (IST)

नई दिल्ली: आरुषि-हेमराज मर्डर केस में सजा काट रहे डॉक्टर राजेश और नुपुर तलवार बरी हो सकते हैं। सीबीआई की अदालत ने 26 नवंबर, 2013 को आरुषि-हेमराज की हत्या का आरोपी मानते हुए तलवार दंपति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें संदेह का लाभ देते हुए बरी कर किए जाने का फैसला सुनाया था।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 12 अक्तूबर को ही तलवार दंपति को बरी कर दिया था लेकिन कोर्ट के फैसले की कॉपी समय पर जेल न पहुंचने पर अब तक उनकी रिहाई नहीं हुई। इसके बाद शनिवार और रविवार की छुट्टी बीच में आ गई, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि तलवार दंपति का वकील आज कोर्ट ऑर्डर लाएगा और दोपहर तक उनकी रिहाई हो सकती है।

हर 15 दिन में जेल आएगा तलवार दंपति
 राजेश और नुपुर तलवार हर 15 दिनों के अंतर में गाजियाबाद की डासना जाकर उन मरीजों को देखेंगे जो दांत की समस्या से पीड़ित हैं। तलवार दंपति पेशे से दंत चिकित्सक हैं। तलवार दंपति जेल से रिहा होने के बाद भी अन्य कैदियों के इलाज के लिए हर 15 दिन बाद डासना जेल जाते रहेंगे। जेल प्रशासन ने ही उनसे गुजारिश की थी, वे कैदियों के दांत के इलाज के लिए आया करें।