आरुषि हत्याकांड मामलाः CBI ने इलाहाबाद हाईकाेर्ट के फैसले काे सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

punjabkesari.in Friday, Mar 09, 2018 - 02:43 PM (IST)

नाेएडा(आकाश गर्ग)-केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरुषि हत्याकांड मामले में इलाहाबाद हाईकाेर्ट द्वारा राजेश तलवार और नुपूर तलवार को बरी किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। 

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर महीने में देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरुषि हत्याकांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तलवार दंपति को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था। सीबीआई ने गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा राजेश और नूपुर तलवार को निर्दोष साबित करने का जो फैसला था, उसे कई मायनों में गलत साबित किया जा सकता है। 

वहीं इस केस में कृष्णा और राजकुमार के वकील नरेश कुमार यादव ने बताया कि इस केस में सीबीआई ने जो सबूत पेश किए थे उन्हें दोबारा से मजबूत तरीके से तेज करने होंगे ताकि पूरा मामला साफ हो सके और मुलजिमों को सजा मिल सके..!