सफाईकर्मियों ने किया अद्र्धनग्न प्रदर्शन, सरकार विरोधी लगाये नारे

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 10:02 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सफाईकर्मियों ने अपनी आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में आज विधानभवन के सामने अद्र्धनग्न प्रदर्शन किया। पंचायती राज विभाग के हजारों सफाईकर्मी चारबाग से जुलूस बनाकर विधानभवन पहुंचे। वहां उन्होंने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये। पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष क्रांति सिंह ने बताया कि पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर पदोन्नति, ग्राम प्रधान के नियंत्रण में रखा जाये किन्तु पे-रोल व्यवस्था समाप्त करने, चतुर्थ रेणी कर्मचारियों की भंति पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को 1900 ग्रेड पे दिये जाने के लिए निदेशक पंचायती राज से अलग प्रसताव मांगे जाने, और पंचायत राज विभाग के अधीन कार्यरत सफाई कर्मचारियों का वेतन बजट एक मद से किये जाने की मांग काफी दिन से लिबत है। इसके अलावा संघ भवन के आवंटन समेत कुछ अन्य मांगे लंबित हैं। 

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें