शादी के बाद आया चक्कर, सुहागरात पर दूल्हा ले आया प्रेग्नेंसी टेस्ट किट; भड़की दुल्हन – 2 घंटे तक चला विवाद

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 12:20 PM (IST)

Rampur News: उत्तर प्रदेश में रामपुर जिले के एक गांव में एक नई नवेली दुल्हन को सुहागरात के दिन ऐसी बात का सामना करना पड़ा कि माहौल तनावपूर्ण हो गया। दरअसल, दूल्हे ने अपनी पत्नी को शादी की पहली रात ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किट थमा दी, जिससे दुल्हन बुरी तरह नाराज हो गई। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच कहासुनी हुई और गांव में 2 घंटे तक पंचायत चली।

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर के एक गांव में बीते शनिवार को एक युवक की शादी धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद जब बारात वापस लौटी और दुल्हन पहली बार ससुराल पहुंची, तो वह थोड़ी देर में ही बेहोश होकर गिर पड़ी। परिवार वालों ने इसे गर्मी और थकावट का असर समझा, लेकिन दूल्हा घबरा गया। दूल्हे ने अपने दोस्तों से बात की तो किसी ने मजाक में कह दिया कि यह गर्भवती होने के लक्षण हो सकते हैं। इस बात को गंभीर मानते हुए दूल्हा उसी वक्त गांव के मेडिकल स्टोर से प्रेग्नेंसी टेस्ट किट ले आया।

सुहागरात पर बढ़ा विवाद
शादी की पहली रात, जब पति-पत्नी अपने कमरे में थे तभी दूल्हे ने वह टेस्ट किट निकालकर दुल्हन को दे दी और जांच करने को कहा। यह देख दुल्हन भड़क गई। उसने कोई जवाब दिए बिना तुरंत अपने मायके फोन कर दिया और अपनी भाभी को पूरी बात बताई। उसने साफ कहा कि उसका पति उस पर शक कर रहा है, जैसे उसका किसी और से पहले कोई रिश्ता रहा हो।

मायके वाले पहुंचे ससुराल, हुआ हंगामा
थोड़ी देर में ही दुल्हन के मायके से परिवार के सदस्य ससुराल पहुंच गए। पहले तो दोनों पक्षों में कहा-सुनी हुई, लेकिन गांव के कुछ समझदार लोगों ने बीच-बचाव किया और पंचायत बुला ली गई।

पंचायत में हुई 2 घंटे तक बातचीत
गांव के लोगों की मौजूदगी में पंचायत बैठी। दुल्हन ने सबके सामने कहा कि जब उसका पति ही उस पर भरोसा नहीं करता, तो वह इस रिश्ते को कैसे आगे बढ़ाएगी। वहीं, दूल्हे ने सफाई दी कि उसने यह सब किसी गलत सोच से नहीं किया, बल्कि दोस्तों की बातों में आकर गलती कर बैठा।

दूल्हे ने माफी मांगी, मानी गई बात
आखिरकार दूल्हे ने अपनी गलती स्वीकार की और सभी के सामने दुल्हन और उसके परिवार से माफी मांगी। उसने कहा कि उसे समझ नहीं आया कि क्या सही है और दोस्तों की सलाह मानकर उसने ऐसा कदम उठा लिया। पंचायत में मौजूद लोगों ने दोनों को समझाया और मामला शांत कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static