मायावती के बाद यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों को 1-1 करोड़ देने की अपील की

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 11:47 AM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद अब यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नरायण दीक्षित ने प्रदेश के सभी विधायकों से कोविड केयर फंड में अपनी विधायक निधि से 1-1 करोड़ रुपये देने की अपील की है। हृदय नरायण दीक्षित ने खुद भी अपनी निधि से 1 करोड़ रुपये दिया है। 


इस दौरान दीक्षित ने कहा कि देश और प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है जो देश ही नहीं प्रदेश के लिए भी चुनौती है। माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक बड़ा संघर्ष हमारा देश लड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं। मैंने आज सभी माननीय विधायकों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि इस कोविड केयर फंड नें अपनी विधायक निधि से 1-1 करोड़ रुपये की धनराशि देने का कष्ट करें। मुझे विश्वास है कि महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हम सभी जीतेंगे। 


गौरतलब है कि इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को अपने सभी विधायकों को कोविड राहत फंड में अपनी विधायक निधि से 1-1 करोड़ रुपये जमा करने की अपील की थी। 

Ajay kumar