17वीं विधानसभा का पहला दिन, शपथ ग्रहण के बाद सभी नेताओं ने CM योगी के छुए पांव

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 11:12 AM (IST)

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 17वीं राज्य विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) फतेह बहादुर ने आज नवनिर्वाचित विधायको को आज शपथ दिलाई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में मौजूद थे। शपथ लेने के बाद सभी मंत्रियों ने योगी के पांव छुए और आर्शीवाद लिया।

आपको बता दें कि शपथ लेने वाले विधायकों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना, रीता बहुगुणा जोशी, राजेश अग्रवाल, स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म पाल सिंह, सतीश महाना, दारा सिंह चौहान, सत्यदेव पचौरी, सत्यपाल पाल सिंह बघेल, नन्द गोपाल नंदी, रमापति शास्त्री, जय प्रताप सिंह, ब्रजेश पाठक, ओम प्रकाश राजभर, लक्ष्मी नारायण, चेतन चौहान, श्रीकान्त शर्मा, राजेन्द्र प्रताप सिंह, मुकुट बिहारी,सिद्धार्थ नाथ सिंह, आशुतोष टंडन, अर्चना पांडे, अनुपमा जायसवाल,सुरेश राणा, उपेन्द्र तिवारी, धर्म सिंह सैनी, अनिल राजभर, स्वाति सिंह, गुलाब देवी, जय प्रकाश निषाद तथा जय कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।