आगरा: डोनाल्ड ट्रम्प का स्वागत करेंगे CM योगी, ताजमहल में नहीं करेंगे प्रवेश

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 10:41 AM (IST)

आगरा: ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है। जिसे देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पत्नी मेलानिया के साथ सोमवार को आगरा पहुंच रहे हैं। जिनका स्वागत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ट्रम्प के साथ ताजमहल का दीदार नहीं करेंगे। करीब दो घंटे ताजमहल में गुजारने के बाद वापसी के वक्त एक बार फिर सीएम योगी उन्हें विदा करेंगे। 
PunjabKesari
जानिए क्या है वजह?
दरअसल ट्रम्प का दौरा बेहद निजी है। वे सिर्फ घुमने के लिए आ रहे हैं। लिहाजा जो उनका कार्यक्रम तय किया गया है उसके तहत वे जहां भी जाएंगे वहां के मुख्यमंत्री उनका स्वागत करेंगे, लेकिन उनके साथ प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। लिहाजा ट्रम्प जब तक ताजमहल में रहेंगे उन्हें पूरी निजता दी जाएगी।
PunjabKesari
परंपरा के अनुरूप चांदी की चाबी भेंट करेंगे आगरा मेयर
डोनाल्ड ट्रंप को यहां आने पर मेयर परंपरा के अनुरूप उन्हें चांदी की चाबी भेंट करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी के लिए भव्य स्वागत कार्यक्रम रखा गया है और इसी दौरान परंपरा के अनुरूप आगरा के मेयर नवीन जैन ट्रंप को एक चांदी की चाबी भेंट करेंगे। ट्रंप के ताज दीदार के दौरान लोगों का आवाजाही बंद रहेगी ट्रंप की यात्रा के दौरान लोगों की वहां आवाजाही बंद रहेगी और ट्रंप के दौरे के दौरान रेलवे का परिचालन भी प्रभावित होगा. पुरातत्व विभाग ने बयान जारी कर बताया कि ताजमहल सुबह 10:30 बजे से 12 बजे तक खुलेगा और इसके बाद उसे बंद कर दिया जायेगा तथा उसकी दोनों टिकट खिड़कियां भी बंद रहेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static