गिनी में आगरा के युवक को बनाया बंधक, परिजनों को भेजा टॉर्चर करने का वीडियो....पुलिस ने दिया मदद का आश्वासन

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 09:11 AM (IST)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया है कि पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में नौकरी करने गए उनके बेटे को कंपनी ने बंधक बना लिया है। अलबतिया रोड शाहगंज में रहने वाले मुकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे तुषांत बंसल की स्वदेश वापसी के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विदेश मंत्रालय और पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है। पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने बताया कि इस मामले में विदेश मंत्रालय के माध्यम से संबंधित दूतावास से संपर्क कर बंसल के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी और हर संभव मदद की जाएगी।

3 महीने पहले तुषांत ने अपने छोटे भाई गौरांश को भेजी थी एक वीडियो
कुमार ने बताया कि उनके बेटे बंसल का अक्टूबर 2021 में गिनी में पानी के संयंत्र के काम से जुड़ी निजी कंपनी ने फोन पर साक्षात्कार लिया था जिसके बाद कंपनी ने अकाउंटेंट के पद की पेशकश करते हुए उसे एक महीने का वीज़ा व विमान का टिकट भेजा था। उन्होंने बताया कि इसके बाद बंसल गिनी चला गया। उनके मुताबिक, 12 अगस्त 2023 को उनके बेटे ने फोन पर बताया अफ्रीकी कंपनी ने उसे बंधक बना लिया है और उसके साथ मारपीट की जा रही है। बंसल के पिता के मुताबिक, तीन महीने पहले उसने अपने छोटे भाई गौरांश को एक वीडियो भेजा, जिसमें उसके साथ वहां की गई मारपीट के कारण आई चोटों के निशान दिख रहे थे।

Content Editor

Anil Kapoor