वायुसेना के प्रशिक्षक जीएस मंजूनाथ की पैराशूट हादसे में मौत, 600 छलांगों का था रिकॉर्ड...वायुसेना ने शुरू की जांच
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:39 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_10_38_186641771agra.jpg)
Agra News: भारतीय वायुसेना के एक वारंट अधिकारी की शुक्रवार को आगरा में पैराशूट प्रशिक्षण के दौरान मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, वारंट अधिकारी मंजूनाथ का पैराशूट समय पर नहीं खुल सका, जिससे वह गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए एयरफोर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
11 जवान सुरक्षित उतरे, एक की दर्दनाक मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 12 प्रशिक्षु जवानों ने सुबह 8:30 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से छलांग लगाई थी। इनमें से 11 जवान सुरक्षित उतर गए, लेकिन वारंट अधिकारी मंजूनाथ का पैराशूट नहीं खुल पाया और वह सीधा गेहूं के खेत में गिर पड़े। घटना के तुरंत बाद वायुसेना के अन्य जवानों ने घायल मंजूनाथ को आगरा एयरफोर्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
वारंट अधिकारी मंजूनाथ की पहचान और निधन
वारंट अधिकारी मंजूनाथ कर्नाटका के निवासी थे और आगरा एयरफोर्स बेस में तैनात थे। उनके आकस्मिक निधन पर वायुसेना के अधिकारियों और सहकर्मियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
जांच की प्रक्रिया शुरू
मलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, जिसमें पंचनामा और पोस्टमार्टम शामिल है। पुलिस और वायुसेना अधिकारी मिलकर घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
वायुसेना करेगी विस्तृत जांच
भारतीय वायुसेना ने इस घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि पैराशूट में तकनीकी खराबी आई थी या फिर कोई अन्य कारण जिम्मेदार था।