आसमान में छाए धुंध के मामले में HC ने तलब की जानकारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 10:12 PM (IST)

लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्रों में फैले धुंध के मामले में राज्य सरकार समेत अन्य संबंधित विभागों से नौ नवम्बर को बेवरा तलब किया है। न्यायालय ने जानना चाहा है कि आम जनजीवन को नुकसान पहुंचाने वाली धुंध के मामले में अबतक सरकार ने क्या कार्यवाही की। यह आदेश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही एवं न्यायमूर्ति विजयलक्ष्मी की खंडपीठ ने एक स्थानीय अधिवक्ता की ओर से दायर जनहित याचिका पर आज दिए। सुनवाई के समय कई वकीलो ने भी न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर इस मामले को गंभीर बताया।   

याची की ओर से कहा गया कि पिछले दो दिनों से आसमान में धुंध छाई हुई है। कहा गया कि वैज्ञानिकों ने भी इसे आम जनता के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया है। कहा गया की वायुमंडल में ऑक्सीजन की कमी हो रही है तथा हानिकारक गैसें अधिक मात्रा में हैं। सुनवाई के समय यह भी कहा गया कि वरिष्ठ डॉक्टरों की रॉय से इन हानिकारक गैसों से कई घातक बीमारियां होने की संभावना है। बताया गया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर निगम व राज्य सरकार इस मामले में कार्यवाही नहीं कर रही।

UP Letest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें