छुट्टी पर आया एयरफोर्स जवान, आई-कार्ड और वर्दी हुई चोरी; 2 दिन बाद चोरों ने किया ऐसा काम कि सब रह गए दंग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 11:52 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के मंधाना इलाके में एक ऐसा चोरी का मामला सामने आया है, जिसने पुलिस और घर के मालिक दोनों को हैरान कर दिया। बिहार कॉलोनी में रहने वाले एयरफोर्स कर्मी भारद्वाज यादव के घर बीते शुक्रवार की रात चोरी हुई। चोरों ने नकद पैसे के साथ-साथ एयरफोर्स की वर्दी और जरूरी कागजात भी चोरी कर लिए।

चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद
बताया जा रहा है कि चोरी की यह पूरी वारदात घर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिससे पुलिस को चोरों की पहचान करने में मदद मिली। चोरी के तुरंत बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी।

चोरों ने 2 दिन बाद किया बड़ा अजीब काम!
लेकिन इस मामले में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह हुई कि चोरी के दो दिन बाद बीते रविवार की रात चोर फिर से एयरफोर्स कर्मी के घर की छत पर आए और उन्होंने वर्दी और आईडी कार्ड वहीं वापस रख दिए। जब सुबह भारद्वाज यादव अपनी छत पर गए, तो उन्होंने अपनी वर्दी और पहचान पत्र देखकर चकित रह गए। हालांकि, उन्होंने ध्यान दिया कि चोरी किया गया पैसा वापस नहीं किया गया है।

एयरफोर्स कर्मी का बयान
भारद्वाज यादव ने कहा कि वर्दी और कागजात वापस मिलने से लगता है कि चोरों में देशभक्ति की भावना कुछ हद तक बाकी है, लेकिन पैसा वापस नहीं करना चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए, क्योंकि उनकी हिम्मत बढ़ती जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई और आश्वासन
इस मामले पर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि चोरों द्वारा वर्दी और कागजात लौटाने की घटना सामने आई है। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पूरी ताकत लगा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को पकड़ कर न्याय के तहत लाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static