अखिलेश का विवादित बयान, कहा-बिजली के लिए कुंडी लगाओ हम कुछ नहीं कहेंगे

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2017 - 04:14 PM (IST)

मुजफ्फरनगर(फल कुमार पवार): यूपी विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर हो रहा चुनाव प्रचार चरम पर है। सभी पार्टियों के नेता अपने उम्मीदवारों को जिताने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान नेता विवादित बयान देने से भी नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सामने आया है। जहां एक रैली को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विवादित बयान दिया है। अखिलेश ने लोगों से बिजली चोरी की खुली छूट दे दी है। अखिलेश यादव ने मंच से कहा कि वह लोगों को बिजली के लिए कटिया(कुंडी) लगाने से भी नहीं रोक रहे हैं। 

दरअसल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वीरवार को मुजफ्फरनगर के सदर विधानसभा सीट पर प्रचार करने के लिए पहुंचे थे। रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने जनता से पूछा, ‘‘मुजफ्फरनगर में 24 घंटे बिजली आ रही है कि नहीं, अब हम कटिया (कुंडी) को भी कुछ नहीं कह रहा हूं।’’ उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों ने कहा था कि हम 24 घंटे बिजली देंगे। अगर वह बिजली देना चाहते हैं दिन के घंटे बढ़ा दें 24 घंटे तो समाजवादी लोग दे रहे हैं।’’ 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें