अखिलेश सरकार खत्म कर रही मुसलमानों के हक: नसीमुद्दीन

punjabkesari.in Monday, Dec 05, 2016 - 12:57 PM (IST)

लखनऊ(नासिर): बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सपा सरकार पर मुसलमानों के हक को खत्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 5 जुलाई 1995 को मुस्लिमों को अन्य पिछड़ा वर्ग का सार्टिफिकेट दिया गया था। उससे पहले भी मुस्लिमों को अन्य पिछड़ा वर्ग का फायदा नहीं दिया गया। जो मदरसे में पढ़ते हैं, वे हज पर जाते हैं तो उनको डेढ़ महीने की तनख्वाह दी जाती थी। मुस्लिमों को रमजान के महीने में भी छुट्टी दी जाती थी जिसको समाजवादी पार्टी की सरकार ने बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुसलमानों के हक खत्म कर रही है। ये बातें 171 लखनऊ पश्चिम विधानसभा स्तरीय भाईचारा कार्यकर्ता सम्मेलन में सिद्दीकी ने एक्जान स्कूल के ग्राउण्ड कैम्पवेल रोड राजाजीपुरम में कही। 

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने सिर्फ मुसलमानों को ही बेवकूफ  नहीं बनाया है बल्कि 17 हिन्दू जातियों को भी बेवकूफ बनाया है। सपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि वह 17 हिन्दू जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग से अनुसूचित जाति में बदल देंगे लेकिन पांच साल पूरेे होने वाले हैं सरकार ने उनके लिए भी कुछ नहीं दिया। 

इस मौके पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी को सॢजकल स्ट्राइक का नाम दिया है जबकि यह सर्जिकल स्ट्राइक बेकार हो गई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से होशियार रहने की जरुरत है, क्योंकि अब की चूके तो देर हो जायेगी। 

इस मौके पर 171 लखनऊ पश्चिम विधानसभा के उम्मीदवार अरमान खान ने कहा कि यह विधानसभा लखनऊ की सबसे पिछड़ी विधानसभा है। इस विधानसभा से भाजपा, कांग्रेस और अब समाजवादी पार्टी के विधायक हैं लेकिन किसी ने इसको विकसित करने की कोशिश नहीं की। जिसकी वजह से इस क्षेत्र में आज भी 75 फ ीसदी सड़कें, नालियां नहीं बनी हुईं हैं। लोगों को पीने का पानी आज भी उपलब्ध नहीं है। कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के वक्ता और कार्यकत्र्ता फैजान खान, डॉ. अजीज खान समेत हजारों लोग शामिल हुए।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें