‘अखिलेश की मां जिंदा होती तो, नेताजी नहीं लेते ऐसे कठोर निर्णय’

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2017 - 03:55 PM (IST)

झांसी: सपा के झांसी जनपद के गरौठा सीट से विधायक दीप नारायण सिंह ने मुलायम सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज अखिलेश यादव की मां जिन्दा होतीं, तो नेताजी मुलायम सिंह यादव उनके खिलाफ ऐसे कठोर निर्णय नहीं ले पाते। इस समय प्रदेश की करोड़ों माताएं अखिलेश यादव के लिए दुआ कर रही हैं। प्रदेश की जनता के लिए अखिलेश एक नई उम्मीद बनकर उभरे हैं। उनके अपने घर में कोई उनकी पैरवी करने वाला नहीं था, क्योंकि उनकी अपनी मां अब इस दुनिया में नही है। साजिश रचकर नेताजी से उनके बेटे के खिलाफ निर्णय कराया गया।’’

बीजेपी ने रचा षडय़ंत्र 
इस दौरान दीप नारायण सिंह ने कहा कि यह पूरा षडय़ंत्र बीजेपी ने रचा है। पार्टी के भीतर कुछ लोग बीजेपी के कहने पर काम कर रहे हैं और सारी इस बात को जान चुकी है कि भाजपा के इशारे पर कौन समाजवादी पार्टी को तोडऩे की कोशिश कर रहा था। विधायक दीप नारायण ने कहा कि प्रो रामगोपाल ने अपने भतीजे अखिलेश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया जबकि कुछ लोग अपनी राजनीति के लिए अखिलेश यादव के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें