बिजली आपूर्ति को लेकर अखिलेश ने साधा योगी सरकार पर निशाना

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 11:44 AM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में नए सिरे से बिजली सप्लाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि जितनी बिजली पहले से ही मिल रही है, उतने की ही घोषणा फिर से करना निरर्थक है। जनता की अपेक्षा यथास्थिति की नहीं, इससे अधिक आपूर्ति की है।

दरअसल, अब योगी सरकार राज्य में 24 घंटे बिजली देने के लिए पूरी जान लगा रही है। योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में फैसला लिया है कि आने वाली 14 अप्रैल से सभी जिला मुख्यालयों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। तो वहीं तहसील और गांव में भी 18 घंटे बिजली दी जाएगी। इसके मद्देनजर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल और यूपी के मंत्री श्रीकांत शर्मा में की बैठक भी होगी, जिसमें 2018 तक सभी जगह बिजली और तीर्थ स्थलों पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी। 

अखिलेश यादव ने इसी पर तंज कसते हुए कहा है कि इतनी बिजली तो पहले से मिल रही है। इतनी की घोषणा करना निरर्थक है। जनता की अपेक्षा इससे अधिक आपूर्ति की है।