गुजरात चुनाव में नोटबंदी का असर वोटबंदी के रुप में आएगा सामनेः अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 05:26 PM (IST)

लखनऊः रविवार को राजधानी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने व्यापारी सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरे में लेते हुए कहा कि नोटबंदी का असर अब पार्टी को गुजरात चुनाव में वोटबंदी के रुप में दिखेगा।

नोटबंदी-जीएसटी से व्यापार संकटग्रस्त
आगे अखिलेश ने कहा कि हमारे और आपके(व्यापारी वर्ग) वोटों से ही सरकारे बनती हैं। देश में इस समय व्यापार बिलकुल ठप्प हो चुका है। वहीं नोटबंदी से सबसे ज्यादा व्यापारी ही परेशान हुआ है। जीएसटी से भी व्यापारी खुश नहीं हो पाया है। देश का पूरा व्यापार संकटग्रस्त हो चुका है।
|
केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह फेल

वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र की 3 वर्ष तथा प्रदेश की 8 महीने की सरकार बेकार साबित हुई हैं। केंद्र तथा प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल है। उन्होंने कहा कि हम अब प्रदेश तथा देश में किसान व्यापारी की जोड़ी बना कर चलेंगे। किसान खुशाल रहेंगे तो व्यापारी भी खुश रहेगा।