मुलायम ने अखिलेश को फिर दिया बड़ा झटका

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2016 - 02:30 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने तगड़ा झटका दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन बनाने की चल रही अटकलों को मुलायम ने सिरे से खारिज कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी यूपी में किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी और अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी। मुलायम सिंह का ये फैसला मुख्यमंत्री अखिलेश के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी यूपी में गठबंधन करती है तो उसे 403 में से 300 सीटों पर जीत मिल सकती है। हालांकि उन्होंने कहा था कि गठबंधन बनाना आसान नहीं है। 

इससे पहले महागठबंधन को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर दो बार मिल चुके थे। मुलायम सिंह और प्रशांत किशोर से इस मुद्दे पर काफी देर बात हुई थी। प्रशांत किशोर ने अखिलेश यादव से भी महागठबंधन बनाने को लेकर बातचीत की थी। अखिलेश ने दोनों नेताओं में हुई मुलाकात को अच्छा बताया था। इसी सिलसिले में रालोद के अध्यक्ष अजित सिंह भी मुलायम सिंह से मिल चुके हैं। इन दोनों नेताओं के मिलने के बाद से महागठंधन बनाने की चर्चाएं और तेज हो गईं थी। कहा जा रहा था कि समाजवादी पार्टी जल्द ही गठबंधन कर सकती है। लेकिन मुलायम सिंह के बयान ने इन सभी अटकलों को खारिज करते हुए महागठबंधन बनाने से साफ इंनकार कर दिया। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें