अखिलेश यादव की मांग- PM केयर्स फंड को जनता केयर्स फंड बनाए BJP

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 02:13 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कोविड-19 (COVID-19) महामारी से निपटने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) को जनता केयर्स फंड (Janata Cares Fund) में तब्दील करने की मांग की है। सपा अध्यक्ष ने बुधवार को एक ट्वीट (Tweet) कर कहा "चुनावी रैली के लिए लाखों एलईडी टीवी पर अरबों का प्रचार फ़ंड खर्च करने वाली वर्तमान सत्ता के पास क्या शिक्षार्थियों-शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षण के लिए व्यवस्था करने का फ़ंड नहीं है?" 

उन्होंने कहा "भाजपा सरकार ईमानदारी से पीएम केयर्स फ़ंड को जनता केयर्स फ़ंड बनाए और देश के भविष्य की चिंता करे।" अखिलेश ने ट्वीट के साथ अपने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांटने की तस्वीरें भी पोस्ट की। सपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात के बीच स्कूल खोलने के विचार का भी विरोध किया।

उन्होंने कहा "कोरोना काल में शिक्षण सत्र को निरंतर रखने के लिए स्कूल खोलना सुरक्षित विकल्प नहीं है। सरकार गरीब परिवारों में प्रति विद्यार्थी एक स्मार्ट फोन, इंटरनेट नेटवर्क और बिजली उपलब्ध कराए। साथ ही शिक्षकों को भी घरों पर डिजिटल अध्यापन के लिए निःशुल्क हार्डवेयर दे। भाजपा सरकार परिवारवालों से सलाह ले।" 
 

Tamanna Bhardwaj