अंबिका चौधरी बसपा में शामिल, मायावती ने कहा-शिवपाल भी आएंगे तो करेंगे विचार

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 01:57 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अंबिका चौधरी को बसपा में शामिल करने के बाद आज कहा कि अगर शिवपाल सिंह यादव चाहें तो उन्हें भी पार्टी में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है। मायावती ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘शिवपाल पहले गुजारिश तो करें। अगर वह चाहेंगे तो उन्हें भी बसपा में शामिल करने पर विचार किया जा सकता है।’ अंबिका चौधरी सपा में शिवपाल के निकटस्थ माने जाते थे। उनके बसपा में शामिल होने के बाद मायावती से पूछा गया था कि क्या शिवपाल भी बसपा में आ सकते हैं। 

शिवपाल को बनाया गया बलि का बकरा
मायावती ने पहली बार सपा में मचे घमासान को लेकर सार्वजनिक मंच से हमला बोला। उन्होंने कहा कि पुत्रमोह में मुलायम सिंह ने अपने भाई शिवपाल को बलि का बकरा बना दिया। उन्होंने कहा कि मुलायम ने शिवपाल को जनता के सामने भी गिराने की कोश‌िश की है। इससे नाराज शिवपाल खेमे के लोग अखिलेश खेमे को नुकसान जरूर पहुंचाएगा और वोट दो खेमों में बंट जाएगा। ऐसे में जनता का वोट बर्बाद होगा और बीजेपी फायदा उठा लेगी। मायावती ने कहा, सपा में सोचा समझा नाटक चला है। 
 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें