Amethi News: मां गई थी दिल्ली, पिता ने नशे की हालत में बेटी से किया दुष्कर्म....आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Aug 15, 2024 - 03:13 PM (IST)
Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के एक गांव की रहने वाली 13 वर्षीय दलित किशोरी ने अपने पिता पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी पिता की तलाश कर रही है।
दलित किशोरी ने पिता पर लगाया बलात्कार का आरोप
पुलिस ने बताया कि शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पीड़िता की तहरीर के मुताबिक वह कक्षा 9वीं की छात्रा है। तहरीर में कहा गया है कि 4 अगस्त को उसके माता पिता के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद उसकी मां अपनी बहन के पास दिल्ली चली गयी थी और 8 अगस्त की रात लगभग 8:30 बजे पिता ने नशे की हालत में उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के अनुसार पीड़िता का कहना है कि 10 अगस्त को उसकी मां की दिल्ली में मौत हो गई और मां के अंतिम संस्कार के बाद थाने सूचना देने गई थी।
आरोपी पिता की तलाश जारी: पुलिस
मुसाफिरखाना के पुलिस उपाधीक्षक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 14 अगस्त की शाम अपने पिता पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए 13 वर्षीय लड़की ने शिकायत दी, जिसके आधार पर बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने कहा कि आरोपी पिता की तलाश जारी है।