राहुल पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, बुजुर्ग बोलीं- हम देहे जात रहिन कमल पर, जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 01:01 PM (IST)

अमेठी: केंद्रीय कपड़ा मंत्री व अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। स्मृति ईरानी ने अपने ट्वीटर पर एक बुजुर्ग महिला की वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वह पीठासीन अधिकारी पर जबरदस्ती कांग्रेस को वोट डलवाने का आरोप लगा रही है। महिला का आरोप है कि हम कमल को वोट देना चाहते थे लेकिन पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती पंजा पर वोट डलवा दिया। 

मामला गौरीगंज विधानसभा के गुजर टोला के बूथ नंबर 316 का है। यहां मतदान करने पहुंची महिला ने कहा-हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन, हम देहे जात रहिन कमल पर (कमल पर देना चाहती थी, जबरदस्ती पंजा पर डलवा दिया)। 

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान हो रहा है। जिसमें प्रदेश की 14 सीटें धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज (सुरक्षित), लखनऊ, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी (सुरक्षित), बाराबंकी (सुरक्षित), फैजाबाद, बहराइच (सुरक्षित), कैसरगंज, अमेठी, रायबरेली और गोंडा सीटों पर मतदान हो रहा है। अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी और स्मृति ईरानी में सीधा मुकाबला है। 

Ajay kumar