अमित शाह की मौजदूगी में BJP में शामिल हुए भोजपुरी अभिनेता रवि किशन

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2017 - 11:33 AM (IST)

लखनऊः भोजपुरी एक्टर रवि किशन रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए है। यह जानकारी बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने रवि किशन के साथ एक फोटो ट्वीट कर दे दी थी। बता दें, रवि किशन सुबह 10 बजे दिल्ली स्थ‍ित पार्टी ऑफिस में अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

2014 का चुनाव हार चुके हैं रवि किशन
बता दें, रवि किशन 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जौनपुर से चुनाव लड़े थे, लेकिन बीजेपी के केपी सिंह से हारे थे। रवि किशन को 42,759 तो केपी सिंह को 36,7,149 वोट मिले थे। उस समय रवि ने कहा था कि वह राजनीति नहीं, बल्कि काम करने के लिए चुनाव मैदान में आए हैं। उनका यह भी कहना था कि वह सियासत को नहीं जानना चाहते, क्योंकि अगर वह इसे जान गए तो खत्म हो जाएंगे।

14 करोड़ की संपत्त‍ि के मालिक हैं रवि किशन
2014 लोकसभा चुनाव के दौरान फाइल किए गए रवि के एफि‍डेविट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्त‍ि 14 करोड़ 02 लाख 89 हजार 942 है। कुल कैश सम्पति में उनके पास 11 लाख 9 हजार 373 रुपए है। गाड़ी- ऑडी ए 6 (कीमत 54,21,939 रुपए), बीएमडब्लू (67,69,835 रुपए), वॉक्सवैगन पोलो (5,39,130 रुपए), टोयटा फॉर्च्यूनर (9 लाख रुपए), हार्ले डेविडसन बाइक (16 लाख रुपए) है। ज्वेलरी की बात करे तो  उनके पास 8 लाख रुपए की ज्वेलरी है। कॉमर्शियल बिल्डिंग की बैत की जाए तो पुणे में 68 लाख रुपए की जमीन है। प्लॉट  4 करोड़ 14 लाख 92 हजार रुपए का है जो कि अंधेरी वेस्ट में है। जौनपुर में रेसिडेंशियल बिल्डिंग- है जिसकी कीमत 5 लाख रुपए है।
गोरेगांव मुंबई रेसिडेंशियल है जो कि 1 करोड़ रुपए का है। उनपर मुकदमा एक भी दर्ज नहीं है।