गर्वनर आनंदीबेन पटेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी मध्यप्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार

punjabkesari.in Sunday, Jun 28, 2020 - 11:43 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। राष्ट्रपति की आधिकारिक वेबसाइट पर इस आशय की सूचना रविवार शाम दी गई। मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अस्वस्थता के चलते श्रीमती पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
PunjabKesari
विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अनुपस्थिति में उत्तर प्रदेश की गर्वनर आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश के अलावा मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन पेशाब में संक्रमण समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण लखनऊ मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती है। अस्पताल से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत में सुधार दिख रहा है हालांकि अभी उन्हे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News

static