मुलायम की छोटी बहू को आचार संहिता का उल्लघंन पड़ा भारी

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 04:08 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और पार्टी प्रत्याशी अपर्णा यादव को आचार संहिता के उल्लघंन का आरोपी ठहराते हुये चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है। अपर्णा यादव लखनऊ की छावनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं। आचार संहिता के उल्लघंन के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी को भी नोटिस दिया गया है। 

चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा नोटिस
उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) और क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी राज कमल यादव ने कल रात दोनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है।

बिना अनुमति के जनसभा की थी आयोजित 
आयोग का कहना है कि सपा प्रत्याशी ने कल नाका हिंडोला क्षेत्र में स्थित गुरू नानक पीजी कालेज में बिना अनुमति के जनसभा आयोजित की थी जबकि अपर्णा जोशी के खिलाफ स्थानीय नागरिक वीरेन्द्र कुमार ने शिकायत की थी कि उनकी इजाजत के बगैर प्रत्याशी ने उनके मकान की दीवार पर पोस्टर चस्पा करवाया। दोनों नेताओं के अलावा शिवसेना प्रत्याशी कुमार गौरव उपाध्याय को चुनाव के लिये तय मानकों के उल्लघंन का दोषी मानते हुये नोटिस जारी किया गया है। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें