उत्तराखंड के CM ने लोगों से की वोट देने की अपील, कहा- 'पहले मतदान फिर जलपान'

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 08:30 AM (IST)

खटीमाः उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यवासियों से मतदान करने की अपील की है।

पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि अच्छी सरकार बनाने, प्रदेश और राष्ट्र के हित के लिए सभी लोग आगे आएं और मतदान करें, उसके बाद ही वे जल पान करें। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण से मुक्त सरकार ही देवभूमि उत्तराखंड के विकास, गौरव और सम्मान को आगे ले जा सकती है। इसलिए मैं उत्तराखण्ड के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि आप मतदान करके प्रदेश के विकास और प्रगति में सहभागी बने।

बता दें कि राज्य के कुल 81 लाख, 72 हजार, 173 मतदाता आज 11,697 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। वहीं इस बार सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static