महागठबंधन ने शराब, बालू, सीमेंट और गांजा माफिया को दिया टिकट: पप्पू
punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2015 - 07:27 PM (IST)

पटना: जन अधिकार पार्टी (जअपा) सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) और कांग्रेस के टिकट बंटवारें पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन ने वैसे लोगों को टिकट दिया है जो शराब, बालू, सीमेंट और गांजा माफिया से संलिप्त हैं और उनका बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में साम्राज्य कायम है। यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के घोषणा पत्र जारी करते हुए दावा किया कि महागठंधन की ओर से केवल माफियाओं को टिकट दिया गया है जबकि समर्पित कार्यकत्र्ताओं की उपेक्षा की गई है।
उन्होंने कहा कि उनकी जानकारी के अनुसार राजद-जदयू और कांग्रेस ने 50-50 लाख रूपये लेकर टिकट बांटा है। इतना ही नहीं कुछ उम्मीदवारों से महागठबंधन ने पांच-पांच स्कॉपियो लेकर भी टिकट दिया है। जअपा अध्यक्ष ने अपनी पार्टी का बचाव करते हुए दावा किया कि केवल उनकी पार्टी पूरी तरह माफियाओं से दूर है और युवा जोश पर विश्वास करती है। पार्टी 80 प्रतिशत युवाओं को विधानसभा चुनाव में टिकट देगी। इसके अलावा पांच पत्रकारों को भी टिकट दिया जायेगा। तीसरे मोर्चे की सीधी लड़ाई को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी लड़ाई भाजपा गठबंधन से है। महागठबंधन इस लड़ाई में दूर-दूर तक नहीं है। राजद के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के उत्तराधिकारी बनने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लालू जी ने अपना उत्तराधिकारी जदयू के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहले ही बना दिया है।