पप्पू यादव की (ज.अ.प.) ने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2015 - 02:30 PM (IST)

पटना: जन अधिकार पार्टी (जअप) ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 उम्मीदवारों की सूची आज जारी की। जअप के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व में छह राजनीतिक दलों के तीसरे मोर्चे में शामिल उनकी पार्टी 64 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसी क्रम में दूसरे चरण के लिए उनकी पार्टी के 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। 

यादव ने कहा कि रामगढ़ से राजनाथ सिंह, काराकाट से पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, अरवल से श्रीमती रौनक , जहानाबाद से मोहमद एजाज अहमद, गोह से श्याम सुंदर यादव , कुटुबा (सु) से सुदेश्वर कुमार , औरंगाबाद से संजीत कुमार चौरसिया , रफीगंज से पूर्व विधायक सुरेश मेहता , गुरुआ से गोपाल प्रसाद , अतरी से पूर्व विधायक कृष्ण नंदन यादव और वजीरगंज से जितेन्द्र कुमार यादव को उमीदवार बनाया गया है। उनकी पार्टी ने सासाराम से निर्दलीय उमीदवार कृष्ण कुमार सिंह और बोध गया (सु) से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुयमंत्री के दामाद देवेन्द्र मांझी को समर्थन दिया है।