यूपी से राज्यसभा जाएंगे अरुण जेटली, BJP ने जारी की लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 10:03 AM (IST)

लखनऊः सपा और बसपा के बाद राज्यसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बता दें कि यूपी से केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली राज्यसभा जाएंगे।

8 राज्यों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी ने 8 राज्यों के लिए अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, जिसमें यूपी से केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत और धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात से केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और पुरुषोत्तम रुपाला, हिमाचल प्रदेश से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और बिहार से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राजस्थान से बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव राज्यसभा जाएंगे।

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भीमराव अंबेडकर को अपना प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश से 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है। वहीं महाराष्ट्र और बिहार से 6-6 सदस्यों का चुनाव होना है। मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 5-5 तो ओडिशा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 3-3 सीटों के लिए चुनाव होना है।