नोटबंदी मोदी और अमित शाह का ‘षड्यंत्र’: केजरीवाल

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2016 - 05:08 PM (IST)

लखनऊ: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का ‘षड्यंत्र’ करार देते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था और अब उसे ही उन्हें इस जनविरोधी कदम के लिए सबक सिखाना होगा। केजरीवाल ने यहां आयोजित एक जनसभा में मोदी पर बैंकों से करीब आठ लाख करोड़ रुपए का कर्ज लेने वाले बड़े-बड़े उद्योगपतियों का रिण माफ करने के लिये नोटबंदी का कुचक्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता को लाइन में लगाकर उसकी गाढ़ी कमाई बैंकों में जमा कराने का मकसद, बैंकों की खराब हालत को ठीक करना है, ताकि विजय माल्या जैसे लोगों का कर्ज माफ किया जा सके।

भाजपा नेताआें और करीबी उद्योगपतियों का धन ठिकाने लगवाया
उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर कर्ज वापस नहीं मिलने से बैंकों के कंगाल होने पर मोदी और शाह ने ‘नोटबंदी’ का षड्यंत्र रचा और सबसे पहले अपना, भाजपा नेताआें और करीबी उद्योगपतियों का धन ठिकाने लगवाया। इससे गरीब और आम तबका जहां बेहद परेशान हुआ है, वहीं भाजपा के लोगों और उनके करीबी उद्योगपतियों ने जमकर धन बटोरा है। वर्ष 2014 में भाजपा को 80 में से 73 सीटें जिताकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों को अब नोटबंदी के षड्यंत्र के लिये उन्हें सबक भी सिखाना होगा।

मोदी को कुल 40 करोड़ 10 लाख रुपए दिए जाने का जिक्र
केजरीवाल ने कथित रूप से आयकर विभाग के कुछ दस्तावेज दिखाते हुए प्रधानमंत्री पर दो प्रमुख औद्योगिक घरानों से रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने 15 अक्तूबर 2013 और 22 नवंबर 2013 को दो बड़े औद्योगिक घरानों के ठिकानों पर डाले गये आयकर विभाग के छापों का जिक्र करते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट में अलग-अलग तिथियों पर गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को कुल 40 करोड़ 10 लाख रुपए दिए जाने का जिक्र है।

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें