बाहुबली अतीक अहमद पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 05:02 PM (IST)

इलाहाबाद: इलाहाबाद हाइकोर्ट ने पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इलाहाबाद के शियाट्स कॉलेज में पूर्व सांसद अतीक अहमद और 50 अन्य लोगों द्वारा हमले के मामले में एसपी यमुना पार को 10 फरवरी को तलब किया है। कोर्ट ने पूछा है अब तक क्यों नहीं मुख्य आरोपी अतीक अहमद को गिरफ्तार किया गया है। 

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कॉलेज के प्रॉक्टर राम किशन सिंह ने याचिका दाखिल की है जिसमें याचिकाकर्ता ने सुरक्षा की गुहार लगाई है। मुख्य न्यायाधीश डी.बी. भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की डिवीजन बेंच में हुई सुनवाई।

क्या है मामला?
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अतीक और उनके समर्थकों ने नैनी के शियाट्श कालेज में मारपीट की गई थी। इस मामले को लेकर अतीक और उनके करीब 50 समर्तकों के खिलाफ बलवा, मारपीट, लूट और डकैती का मामला दर्ज किया गया था। जिसकी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ये फैसला सुनाया।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें