बाहुबली अतीक ने चुनाव लडऩे से किया इंकार, इनको ठहराया जिम्मेदार

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 07:27 PM (IST)

लखनऊ: बाहुबली नेता बने और कानपुर छावनी सीट से सपा के प्रत्याशी घोषित किये गये अतीक अहमद ने आज कहा कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। अतीक ने यहां संवाददाताआें से कहा कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मीडिया उन्हें इस कुर्बानी के लिये मजबूर कर रहा है। 

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तो उन्हें चाहते हैं लेकिन मीडिया उनसे पूछता है कि अतीक तो माफिया हैं, फिर उन्हें टिकट क्यों दिया गया है।  पूर्व सांसद ने कहा वह कुछ सीटों पर सपा प्रत्याशियों पर मदद करेंगे। वह एेसा कोई कदम नहीं उठाने जा रहे हैं जिससे सपा का वोट बंटे। वह नहीं चाहते कि उनकी वजह से अखिलेश की छवि बिगड़े। वह चाहते हैं कि अखिलेश ही दोबारा मुख्यमंत्री बनें। 

मालूम हो कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा गत 28 दिसंबर को जारी पार्टी प्रत्याशियों की सूची में अतीक को कानपुर छावनी सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था। माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आपराधिक छवि का होने के कारण उन्हें टिकट देने का विरोध कर रहे थे। 

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static