अयोध्या मामला: मुस्लिम पक्षकारों के वकील की अवमानना याचिका पर कल होगी सुनवाई

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 11:52 AM (IST)

नई दिल्ली/अयोध्याः सुप्रीम कोर्ट अयोध्या मामले में मुस्लिम पक्षकारों के वकील राजीव धवन की मामले की पैरवी करने पर कथित धमकी मिलने का आरोप लगाने वाली अवमानना याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के नेतृत्व वाली 5 सदस्यीय संविधान पीठ ने वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल से कहा कि अवमानना याचिका पर विचार किया जाएगा। सिब्बल यहां धवन की ओर से पेश हुए थे। पीठ ने कहा, ‘‘इसे कल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा।'' न्यायमूर्ति एस.ए. बोबड़े, न्यायमूर्ति डी. वाय. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस.ए. नजीर भी इस पीठ में शामिल थे।

प्रमुख याचिकाकर्ता एम सिद्दीक और ऑल इंडिया सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने एक पूर्व सरकारी अधिकारी के खिलाफ शुक्रवार को शीर्ष अदालत में अवमानना याचिका दायर की थी। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी एन षणमुगम से 14 अगस्त, 2019 को उन्हें एक पत्र मिला, जिसमें उन्हें मुस्लिम पक्षकारों की ओर से पेश होने की वजह से धमकी दी गई थी।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static