आजम के बयानों से नाराज नाईक ने अखिलेश को लिखा कड़ा पत्र

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 06:16 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने उनके संबंध में संसदीय कार्य और नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां द्वारा दिये बयानों को अमर्यादित और दायित्वहीन बताते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इसे तत्काल संज्ञान में लेने के लिए कहा है।  

राज्यपाल ने अखिलेश यादव को दो पन्ने के लिखे खत में कड़ा एतराज जताते हुए आजम खां के बयानों को असंवैधानिक, अमर्यादित और दायित्वहीन तक बता डाला है। उन्होंने लिखा ‘संसदीय कार्यमंत्री मोहम्मद आजम खां ने 9 दिसंबर को सार्वजनिक रूप से मेरे विरुद्ध इस आशय को बयान दिया कि मेरे द्वारा राजभवन में अपराधियों, डकैतों, गुण्डों तथा हिस्ट्रीशीटरों को सरंक्षण और आश्रय दिया जा रहा है।’

पत्र में लिखा है ‘मोहम्मद आजम खां ने रामपुर की जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री फैसल खान लाला द्वारा राजभवन में मुझसे की गयी मुलाकात का उल्लेख करते हुए मुझ पर दोषारोपण किया है।’ नाईक ने मुख्यमंत्री को लिखा है ‘राजभवन में मुझसे मिलने के लिए सामान्य नागरिक के अलावा राजनीतिक दलों के लोग समय-समय पर आते रहते हैं और उसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी, रामपुर के महामंत्री फैसल खान लाला की मुझसे की गयी मुलाकात सामान्य शिष्टता, मेरे संवैधानिक तथा पदीय दायित्वों के विपरीत होना कदापि नहीं कही जा सकती है।’ 

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें