राम मंदिर मामला: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आजम ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 05:04 PM (IST)

रामपुर(रवि सक्सेना): सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मामले पर अहम टिप्पणी करते हुए मंगलवार को कहा कि दोनों पक्ष आपस में मिलकर इस मामले को सुलझाएं। अगर जरूरत पड़ती है तो सुप्रीम कोर्ट के जज मध्यस्थता को तैयार हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खान ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आजम ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है लेकिन यह समझौता मजहबी लोग ही करा सकते हैं। 

समाजवादी पार्टी के फायरब्रांड नेता आजम खान ने कहा कि योगी जी शुरुआत कर रहे हैं तो मजहबी लोग ही इस समझौते को करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में उलेमा कौंसिल, जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी, एमआईएमईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी, बरेली के इस्लामी पार्टी के तौकीर रजा से बात की जाये। अगर यह लोग तैयार हंै तो हिंदुस्तान के मुसलमानों को कोई परेशानी नहीं होगी। क्योंकि यह वह उलेमा है जिन्हें बीजेपी जानती है और उनके करीब भी है। इन लोगों ने बीजेपी के लिए काम भी किया है।