कैराना-नूरपुर में हारी बीजेपी, आजम ने कहा-जो इंसाफ का रास्ता छोड़ेगा उसकी ऐसी ही ज़िल्लत होगी

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 06:01 PM (IST)

रामपुर(रवि शंकर)- कैराना और नूरपुर उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार पर सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्हाेंने कहा है कि जो इन्साफ का रास्ता छोड़ेगा उसकी ऐसी ही ज़िल्लत होगी।

आजम ने कहा, विपक्ष की एकता के आगे भाजपा के अहंकार और जुल्म की हार हुई है। आजम ने बिना नाम लिए कहा कि फ्रीज़ से गोस्त निकले ताे जान ले ली जाती है। दलित पशु की खाल उतारकर अपने बच्चों का पेट पालें ताे मार-मार के जान ले ली जाती है। यहां तक कि लोगों से जीने का अधिकार छिन लिया गया है। आज देश की एक चाैथाई आबादी दहशत में जी रही है। हर वक्त उसे डर सा लगा रहता है। 

आजम ने कहा कि मालिक सब का एक है और उसके आंख, कान सब कुछ खुले हुए हैं। यह कुदरत का बदला है। गाैरतलब है कि कैराना लाेकसभा आैर नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी काे करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद विपक्ष बीजेपी पर हमलावर हाे गया है। 

Punjab Kesari