बाबरी विध्वंस: आडवाणी का बयान 24 जुलाई को और जोशी का 23 जुलाई को होगा दर्ज

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 07:04 PM (IST)

लखनऊः बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी का सीआरपीसी की धारा-313 के तहत बयान दर्ज करने की तारीख 24 जुलाई तय की है।

आडवाणी का बयान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया जाएगा। विशेष न्यायाधीश एस के यादव ने अपने आदेश में भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी के बयान दर्ज करने की तारीख भी 23 जुलाई तय की है। अदालत ने सतीश प्रधान के बयान दर्ज करने की तारीख 22 जुलाई निर्धारित की है।

विशेष अदालत ने सोमवार को आरोपी सुधीर कक्कड का बयान दर्ज किया । वह व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश हुए। हालांकि उन्होंने पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराने की इच्छा जतायी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static