उत्तराखंडः खराब मौसम ने रोकी कैलाश मानसरोवर यात्रा, 31 लोग फंसे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 11:16 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में खराब मौसम के चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा बाधित हो गई है। कैलाश मानसरोवर यात्रा के 5वें दल के 28 यात्रियों को हेलीकॉप्टर द्वारा गूंजी पहुंचा दिया गया है जबकि 31 यात्रियों को खराब मौसम की कारण पिथौरागढ़ में रोक कर रखा गया है।

कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम टीएस मर्तोलिया ने बताया कि जब तक मौसम साफ नहीं होगा तब तक यात्रियों को आगे नहीं भेजा जाएगा क्योंकि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 1-2 दिन में मौसम साफ होने पर यात्रा शुरू कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त यात्रा का छठा दल भी सोमवार को काठगोदाम से अल्मोड़ा के लिए भेज दिया गया है और छठे दल में कुल 56 यात्री हैं।

जीएम मर्तोलिया ने माना है कि सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं लेकिन जिस तरह से मानसून ने राज्य में दस्तक दी है और बरसात हो रही है उसे देखकर लगता है कि यात्रा मार्ग पर यात्रियों को मुश्किलें आ सकती हैं।
 

Nitika