सांप को चबा गया इंसान! शराब के नशे में युवक ने कर डाला खौफनाक कारनामा, बेटे की हरकत देख चीख उठी मां

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 12:07 PM (IST)

Banda News: यह घटना उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से है, जहां एक 35 साल के युवक ने नशे की हालत में एक जिंदा सांप को खा लिया। ये सुनने में जितना अजीब और डरावना है, हकीकत में मामला उतना ही चौंकाने वाला है।

सांप को खा गया युवक!
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में रहने वाला अशोक नाम का युवक शराब के नशे में इस हद तक पहुंच गया कि उसने घर में घुसे एक सांप को पकड़कर अपने दांतों से काटकर चबा डाला। जब उसकी मां ने ये डरावना दृश्य देखा, तो उसने तुरंत शोर मचाया। परिजन दौड़कर आए और अशोक को अस्पताल पहुंचाया।

अस्पताल में भर्ती युवक, डॉक्टर भी हैरान
परिजनों ने बताया कि युवक को बबेरू सीएचसी (CHC) ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉ. विनीत सचान की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल युवक की हालत स्थिर है। सांप शायद जहरीला नहीं था, इसीलिए युवक की जान बच गई। अगर सांप जहरीला होता, तो हालात गंभीर हो सकते थे।

गांव में फैली सनसनी
बताया जा रहा है कि इस अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाली घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है। लोग समझ नहीं पा रहे कि कोई इंसान नशे में इतना भी जा सकता है कि जिंदा सांप को खा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static