बाराबंकी सड़क हादसाः वॉल्वो बस और ट्रक में भिड़ंत, 18 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 07:35 AM (IST)

लखनऊः लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर मंगलवार देर बड़ा हादसा हो गया। रामसनेहीघाट के कल्याणी नदी के पुल पर खराब खड़ी डबल डेकर बस में लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बस में सवार और उसके नीचे सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गए। 
PunjabKesari
प्राथम‍िक सूचना के अनुसार टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी क‍ि हादसे में एक महिला समेत 18 लोगों की मौत हो गई। जबक‍ि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों को राम सनेहीघाट सीएचसी ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। फ‍िलहाल घायलों और मृतकों की सटीक संख्या और नाम की जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस टीम स्थानीय लोगों की मदद से शवों को हाईवे से हटाने और घायलों को अस्पताल भेजवाने में जुटी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

static