याेगी सरकार पर बरसे आजम, कहा-यूपी में सरकार नहीं सर्कस

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 04:35 PM (IST)

आगराः आगरा में हो रहे सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में फायरब्रांड नेता आजम खान ने योगी सरकार पर जमकर हमला बाेला। आजम ने कहा, यूपी में जो सरकार है, वो सरकार नहीं है बल्कि एक सर्कस सरकार है। इस सरकार की आम इंसानों के बीच कोई मान्यता नहीं है। 6 महीने बीतने के बाद भी सरकार ये नहीं बता सकी कि वो सरकार है।''

हमारे आदर्श राम हैं, कृष्ण हैं
आजम ने सीएम योगी पर कमेंट करते हुए कहा, ''छोटे बादशाह ने कहा कि मुगल हमारे पूर्वज नहीं हैं। हमारे पूर्वज मुगल नहीं है। योगी जी इतिहास पढ़ो। मुगल खुद नहीं आए थे। मुगलों को कौन लाया ये इतिहास पढ़ो।'
- ''हमने आपके सामने हजार बार कहा है कि हमें हमारे नबी का फरमान है कि किसी के मजहब का अपमान मत करो।'' ''योगी जी मुगल हमारे आदर्श नहीं है। हमारे आदर्श राम हैं, कृष्ण जी भी हैं। लेकिन हिंदुस्तान की दूसरी आबादी आपसे जानना चाहती है कि मोहम्मद साहब आपके आदर्श हैं या नहीं?'' ''हम बापू को अपना आदर्श मानते हैं, लेकिन नाथू राम को हम उनका कातिल मानते हैं।'' 

PM मोदी पर कसा तंज
इस दाैरान आजम ने प्रधानमंत्री पर भी तीखे वार किए। आजम ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा- ''देश के बादशाह ने नौजवानों को नौकरी देने का वायदा किया था। वायदा किया था घर पर 25 से 30 लाख पहुंचाने का। कहां गए वो वायदे? 
- ''तुम नौकरी मांगते हो, बादशाह इनकार नहीं करता। बादशाह झूठा नहीं होता और झूठा हो तो बादशाह नहीं होता।'' 
- ''देश के 130 करोड़ भूखे पेट बादशाह से रोटी मांगते हैं तो देश का बादशाह कहता है रुक जाओ।'' 
- ''जब गोरखपुर की माएं अपने बच्चों का हिसाब मांगती हैं तो बादशाह कहता है कि पहले गुजरात में तेजाब में बच्चों को गला लेने दो फिर हिसाब दूंगा।''